Ticker

6/recent/ticker-posts

निरीक्षण के दो घन्टे बाद ही बिजली विभाग की खुल्ली पोल ,सैकडो लोग हादसे का शिकार हो सकते थे

मोदरान मे बिजली विभाग की खुली पोल, बड़ा हादसा होते हुए बचा

मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रात आठ बजे मुख्य बाजार से गुजर रही बिजली की 11KV कि लाईन का  तार जमीन से काफी नीचे होने कि वजह से रात्रि मे एक निजी ट्रावेल्स  की  बस के ऊपर टस होने की  वजह से टुट  जाने से बडा हादसा होते हुए बस गया
गौरतलब यह है कि मोदरान स्टेशन पर मुख्य बाजार आबादी से बिजली विभाग ने ग्रामीणों को धोखे नें रख कर मुख्य मार्ग से बिजली की  11kv कि लाईन डाली हुई जिसकी वजह से आये दिन मोदरान स्टेशन पर शिव मंदिर  शिववाडी  से जैन मंदिर व रा.उ.प्राथमिक विद्यालय तक एक किलोमीटर की  परिधि में  सैकड़ों बार ट्रावेल्स कि यात्री बसो व लोडीग  वाहनो के तार व खम्भे निचे होने की  वजह से कंरट  फैलने व तार टूटने से हादसे होते होते बचे है 
गौरतलब व देखने वाली बात तो यह है कि सैकड़ों बार बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायते कि जा चुकी है लेकिन कोई बडा हादसा व कांड न बन जाये तब तक बिजली विभाग कुछ नही करेंगा वही पिछले दिनों बिजली विभाग कि शिकायत सम्पर्क पोर्टल पर ग्रामिणो को किये जाने के बाद ही कल निरीक्षण करने आये कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता रामसीन  व भीनमाल के निरीक्षण के दो घन्टे बाद ही एक निजी ट्रावेल्स  कि बस को 11kvका तार टस होने के साथ ही जोरदार धमाके के साथ ही मुख्य बाजार मे तार टुट गया गनीमत  यह रही कि बिजली तुरंत ही कट गई वरना बस मे लगभग चालीस यात्रियों सहित मुख्य बाजार मे कई लोग बडे  हादसे का शिकार हो सकते थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ