गुजरात दवाई लेने गया मीठाराम, 13 दिन बाद इस हालत में मिला
August 9, 2017

मोदरान न्यूज. सायला
सायला के निकट पोषाणा के 45 वर्षीय मीठाराम 26 जुलाई से लापता हो गया था। परिजनों के अनुसार मीठाराम दवाई लेने के लिए गुजरात गया हुआ था। वहां से लौटते समय सूकड़ी नदी पूरे वेग से बह रही थी। इसलिए मीठाराम नदी पार नहीं कर पाया और व उनड़ी गांव में रुका हुआ था।

उसके बाद उसने नदी पार करने की कोशिश की, लेकिन वह नदी के वेग के साथ बह गया। परिजनों ने उसे फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश भी कि लेकिन फोन बंद आने लगा, जिस पर परिजनों ने पुलिस में सूचना दी। पुलिस व स्थानीय प्रशासन की सहायता से उसकी कई दिनों तक तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। करीब 13 दिन बाद 8 अगस्त को उसका शव नदी के पास झाड़ियों में मिला।
पोषाणा के मीठाराम माली गत 26 जुलाई से लापता युवक का शव 8 अगस्त मंगलवार को नदी के पास झाड़ियों में मिला। मंगलवार सुबह मीठाराम के परिजन नदी के पास झाड़ियों में तलाश कर रहे थे, उसी दरम्यान उन्हें एक शव झाड़ियों में फंसा मिला। झाड़ियों से निकालने पर देखा तो शव मीठाराम का ही था। बाद में पुलिस को सूचित किया गया, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दरम्यान शव की पहचान कपड़ों व कानों में पहने लूंग से हो गई। शव पूरी तरह से खराब हो गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
1 टिप्पणियाँ
खेलों में आराउमावि की बादशाहत बरकरार
जवाब देंहटाएं62 वीं जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में खिरोड़ी सर्वश्रेठ
हर वर्ष की भांति आराउमावि खिरोड़ी ने एक बार फिर अपनी बादशाहत बरकार रखी जानकारी देते हुए सोहन लाल विश्नोई ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय ने कुल छः खेलो में भाग लिया एवं छः के छः खेलो में पदक पक्के करके सर्वश्रेठता साबित की प्रति वर्ष खिरोड़ी खेलो में जिले में अव्वल रहती हैं खेल ही नही पढ़ाई में भी अग्रणी हैं इस वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम में कक्षा 10 व 12 में विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा एवं नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप में छः छात्रों का चयन हुआ हैं प्रधानाचार्य श्री बाबूलाल विश्नोई ने इसे ग्रामवासियों का सहयोग स्टाफ साथियों का खेल समर्पण व विद्यार्थियों के दृढ़ निश्चय की तारीफ की एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई दी खेल उन्होंने यह भी बताया की खो खो टीम तैयार करने में श्री नगाराम राजपुरोहित का विशेष योगदान रहा परिणाम निम्नानुसार रहे
1- टेबल टेनिस (17वर्ष छात्रा) -जिले में प्रथम। टीम प्रभारी श्री नरसी राम चौधरी वरिष्ठ अध्यापक
(2)--टेबल टेनिस ( 19वर्ष छात्रा)--जिले में प्रथम। टीम प्रभारी श्री राम लाल विश्नोई व्याख्याता
(3)--टेबल टेनिस(17वर्ष छात्र) --जिले में द्वितीय ।
(4)--टेबल टेनिस (19वर्ष छात्र) --जिले में द्वितीय । छात्र वर्ग 17 व 19 वर्ष टीम प्रभारी श्री करना राम मेघवाल व्याख्याता
(5)--खो खो(17वर्ष छात्र) --जिले में प्रथम।
(6)--खो खो(19वर्ष छात्र)--जिले में तृतीय । खो खो टीम प्रभारी श्री भंवर लाल वरिष्ठ अध्यापक व श्री राम लाल शरीरिक शिक्षक टेबल टेनिस 17 वर्ष में वर्षा राजपुरोहित व 19 वर्ष में ललिता राजपुरोहित सर्वश्रेठ खिलाड़ी रही