Ticker

6/recent/ticker-posts

जालोर सिरोही में लोकसभा चुनावों को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह, दोपहर 3 बजे तक 54.68 मतदान हुआ।

लोकसभा चुनाव 2019 में जालोर जिले में अब तक का मतदान, 



-

लोकसभा चुनावों को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह, दोपहर 3 बजे तक 54.68 मतदान हुआ।


जालोर जिले भर में  सवेरे 7 बजे शुरू हुए मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया। 

सवेरे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ नजर आई। लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ता रहा।

 दोपहर 3 बजे तक जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में 54.68 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

 वहीं शाम को धूप का असर कम होने के साथ साथ फिर से शेष रहे मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचे। जालोर शहर में सवेरे मुख्य रूप से हनुमानशाला विद्यालय और शांतिनगर राजकीय विद्यालय में मतदाताओं की अधिक भीड़ नजर आई।

आहोर: 49.58

जालोर विधानसभा: 51.53

भीनमाल: 54.92

सांचौर. 60.09

रानीवाड़ा. 60.45

सिरोही: 48.66

पिंडवाड़ा: 57.53

रेवदर: 55.95

जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र: 54.68

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ